जैसा कि नाम से ही जाहिर है मनी प्लांट यानि धन का पौधा। यह पौधा जितना हरा होता है घर में धन का आगमन उसी तेजी से होता है। इसके पत्तों का मुरझाना या सफेद हो जाना अशुभ माना जाता है। भूमि पर फैलकर वृद्धि करने वाली बेल दोषकारक होती है। Scindapsus aureus मनी प्लांट का वैज्ञानिक नाम है जो कि एशिया के घरों में विकसित किया जाता है।

इसे उगाने के लिये ज्‍यादा ताम-झाम भी नहीं करनी पड़ती । मनी प्‍लांट को घर में भी लगा सकते हैं और बगीचे में भी। हां, पर इसका यह मतलब नहीं है कि आपको इस पर बिल्‍कुल ध्‍यान देने की जरुरत नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगाया हुआ मनी प्‍लांट अच्‍छी तरह से ग्रो करे तो, उसके लिये आपको उसे धूप दिखानी पडे़गी। इसके अलावा और भी कुछ खास टिप्‍स हैं, जो आपके मनी प्‍लांट की ग्रोथ बढा कर घर में मनी ही मनी कर देगा। घर में अगर मनी प्‍लांट लगाया जाए तो घर में बरक्‍कत बनी रहती है।

बोतल का प्रयोग- इससे वे जल्‍दी उगेगें के लिये मनी प्‍लांट को सबसे पहले किसी बोतल में लगाया जाए। जब उसकी जड़े निकल जाए तब उसे किसी गमले में लगा दिया जाए। ।

पानी की जरुरत- मनी प्‍लांट में ज्‍यादा पानी नहीं डालना चाहिये। इन्‍हें उगने के लिये ज्‍यादा पानी की आवश्‍यकता नहीं होती। सर्दियों में हफ्ते में 2-3 दिन बार गमले में पानी डालें और गर्मियों में हफ्ते में 7-8 दिन ।

डायरेक्‍ट सूरज की धूप- मनी प्‍लांट को सूरज की धूप बहुत पसंद है। आप उसे खुली खिड़की पर रखेगें तो आप पाएंगे कि वह सूरज की ही ओर ग्रो कर रहा होगा। इसलिये मनी प्‍लांट को रोज तो नहीं पर फिर भी एक-एक दिन छोड़ कर धूप दिखाएं।

खाद का प्रकार- इसमें आप किसी भी प्रकार की खाद प्रयोग कर सकते हैं।


उप्‍पर बांध कर रखें प्‍लांट के तने को किसी लकड़ी या प्‍लास्‍टिक के खंबे के साथ बांध दें तो यह जल्‍द बढे़गा।

कटिंग- प्‍लांट की सूखी पत्‍तियां और लतों को काट कर आप उनकी ग्रोथ को बढा सकते हैं।

ऐसी मान्यता है कि घर में मनीप्लांट लगाने पर सुख-समृद्धि में होने के साथ धन का आगमन बढ़ता है। इसी के चलते लोग अपने घरों में यह पौधा लगाते हैं।

आर्थिक नुकसान
लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा घर में उचित दिशा में नहीं लगाया गया है तो आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि मनीप्लांट के पौधे के घर में लगाने के लिए आग्नेय दिशा सबसे उचित दिशा है। इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है।